Sunday, 13 October 2019

विश्वासघात

जब आप किसी पर विश्वास करते हैं
वह शख्स विश्वास को चकनाचूर कर देता है
आप दुखी होते हैं
क्रोधित होते हैं
निराश होते हैं
पर इसमें कसूर आपका तो नहीं
सजा आप क्यों भुगत रहे हैं
आप क्यों जल रहे हैं
आपके हाथ में तो कुछ नहीं
किसी को बदल तो नहीं सकते
यह तो उसकी फितरत है
आज आपके साथ विश्वासघात हुआ है
कल किसी और के साथ
यह बडा घातक है
आप तो इतने से ही बच गए
शुक्र मनाए  और सचेत हो जाए
जब शेर को सवा शेर मिलेगा
तब अपने आप ही तबियत हरी हो जाएगी
बस धीरज रखे

No comments:

Post a Comment