Sunday, 13 October 2019

बहू को आशीर्वाद

दोस्त के घर आई प्यारी बहू
जीवन-संगिनी बनी
उनके पुत्र जैसा जीवनसाथी पाना सौभाग्य तुम्हारा
शांत ,गंभीर ,शिष्टाचारी ,कर्मठ
इन गुणों से विभूषित है हमारा यह युवा ,हंसमुख और एंग्री यंग मैन
मितव्ययी - मृदुभाषी श्वसुर
गोल - मोल ,भोला - भाला प्यारा सा देवर
सास का वरद हस्त
हमेशा अपनी बहू के जिंदगी के हर पल साथ
फलो - फूलों
पुष्पित - पल्लवित करो
तुमसे हो यह गुलजार
तुम दोनों के जीवन में रहे हमेशा बहार
यही कामना और आशीर्वाद है
हम सब बडो का
तुम दोनों का साथ हमेशा अक्षुण्ण रहे

No comments:

Post a Comment