Sunday, 17 November 2019

मंदी और मंहगाई

शादी ब्याह हो रहे हैं
ट्रेन ,बस ,हवाई जहाज के टिकट पहले से ही बुक है
फिल्मे जोरदार चल रही है
करोड़ो की कमाई कर रहे हैं
पर्यटन और घूमने का आनंद लिया जा रहा है
फिर मंदी किस बात की ??
यह न भूले कि यहाँ अंबानी और अडानी रहते हैं
दीपिका और रणवीर रहते हैं
उसके साथ निम्न और मध्यम वर्ग भी रहता है
दाल और रोटी का जुगाड़ करना पडता है
दूध और सब्जी में किफायत करनी पडती है
कभी-कभी पाव रोटी पर दिन गुजारना पडता है
पैर में दर्द होने पर भी बस और रेल की सफर करनी पडती है
शादी ब्याह के लिए जमीन बेचनी पडती हैं
बच्चों की शिक्षा के लिए घर गिरवी रखना पडता है
मंहगाई उनके लिए है
मंदी उनके लिए है
जिनको नौकरी चली गई
काम धंधे बंद हो गए
जिनके पैसै बैंक में डूब गए
जिसके कारण उनकी जान चली गई
वह सडक पर आ गए
कहावत है न
जाके पैर न फटे बिवाई
     वो क्या जाने पीर पराई

No comments:

Post a Comment