Friday, 22 November 2019

जीना यहाँ मरना यहाँ

मछली जल का जीव
जल ही उसका जीवन
जल की वह रानी
गड्ढा हो तालाब हो खेत हो
जहाँ पानी वही यह
समुंदर तो खैर अथाह
समुंदर की लहरों के साथ हिचकोले लेती
संमुदर को घमंड है
जब चाहे निकाल फेकूगा
इसकी औकात ही क्या
पर वह इसकी परवाह नहीं करती
उसे मालूम है
वह ऐसा कर ही नहीं सकता
वह तो उसका घर
उसे कैसे बेघर कर सकता है
वह प्रयत्न करता है
वह जिस लहर के साथ आई है
उसी के साथ फिर अंदर भी चली जाती है
मन मर्जी  करती है
उछलती कूदती है
समुंदर को बताना चाहती है
मैं यहाँ से जानेवाली नहीं
यही हाल नागरिकों का है
वह अपना घर बार शहर देश छोड़ कर
अगर बरसों से वहाँ बस गए हैं
फिर वह कनाडा हो अमेरिका हो
मुंबई हो दिल्ली हो या कोई शहर
दो तीन पीढ़ियों से रहा व्यक्ति कहाँ जाएँ
वह तो वह मछली है
जो सब छोड़ विशाल समुंदर में आई है
अब जीना और मरना तो यही है
वापस लौटना इतना आसान नहीं
घूमने जा सकते हैं
कुछ समय के लिए
पर रैन बसेरा के लिए नहीं

No comments:

Post a Comment