Thursday, 5 December 2019

अपराध का एक कारण यह भी

फ्राक नहीं पहनो
स्कर्ट नहीं पहनो
जीन्स नहीं पहनो
टी शर्ट नहीं पहनो
तब क्या पहनो
कपडे बेचारे को दोष
या दोष विकृत सोच की
कपड़े से अंदाजा लगा लेना
किसी के स्वभाव का
चरित्र का
साडी और सूट पहने तब ठीक
यह भी एक मानसिकता समाज की
उठने-बैठने से लेकर दोस्त बनाने तक
इस सोच पर भी लगाम लगाने की जरूरत है
गांव और शहर के जीवन में अंतर
उनके पहनावे में अंतर
जाति और धर्म के बाद
तीसरा नंबर इनका ही है
जब तक पुरूषवादी मानसिकता नहीं बदलेंगी
औरतें भी इसमें कम नहीं
घर में रहनेवाली सती सावित्री
काम करने वाली चालू प्रवृति
तब तक यह असमानता रहेंगी
दृष्टिकोण नहीं बदलेंगा
तब तक अपराध भी हावी रहेंगे

No comments:

Post a Comment