जीवन का एक नये वर्ष में पदार्पण
कुछ बीती कुछ भूली बिसरी
कुछ मुस्कराती हुई
हौले से कानों में गुनगुनाती
अब हम आ गए नए वर्ष में
अभिनंदन करें
सब कुछ नया
नयी आशा
नए सपने
नया विश्वास
बढाए कदम
सबको साथ ले
क्या अपना क्या पराया
कोई नहीं अंजाना
बस जीवन के गीत गुनगुनाना
आज की नयी सुबह
खिली हुई कली
सांस लेता जीवन
प्रकृति का हर कण कण
अंगडाइया ले रहा
प्रभात को सलाम करता कह रहा
Happy New Year .
No comments:
Post a Comment