Saturday, 19 September 2020

जब पास में हो अपना दीवाना

आज का चांद कुछ खास है
जरूर उसमें कोई बात है
आज का आसमान साफ है
जरूर उसमें कोई राज है
आज की हवा शांत है
जरूर उसमें कुछ छिपा है
क्या है क्यों है
ये सब क्यों बदले बदले से है
मौसम भी खुशगवार है
सब अपने से लगते हैं
इसका उत्तर क्या ?
क्योंकि तुम मेरे पास हो
तब किस बात की आस है
तुम करीब तो सब करीब
सब अपने से
नहीं कोई बेगाना
जब पास में हो अपना दीवाना

No comments:

Post a Comment