Wednesday, 6 January 2021

यह आप तय करें

हम चल रहे हैं
चलते चले जा रहे हैं
हमें लगता है
हम अकेले ही चल रहे हैं
हमें कौन देख रहा है
अकेले तो यहाँ कोई होता नहीं
जो यहाँ आया है
वह यहाँ का हिस्सा है
हो सकता है
आपके पीछे और लोग भी चल रहे हो
अनुसरण कर रहे हो
वह शख्स कोई भी हो सकता है
आपका अपना कोई
आपके परिवार - समाज का कोई
आपके आस - पडोस का कोई
उसको आपमें कुछ दिखता हो
आप उसके प्रेरणा हो
इसका मतलब आप अकेले नहीं
कुछ भी करने को स्वतंत्र नहीं
मिसाल पेश करनी होगी
अपने आपको अनुशासित करना होगा
काबिल बनाना होगा
अनुसरण सही हो
गलत होगा तो जीवन की दिशा बदल जाएंगी
यह जिम्मेदारी समाज के हर व्यक्ति की बनती है
उसका आदर्श जो हो वह आदरणीय हो
यह आदर डर से नहीं मन से हो
अपने आप सम्मान की भावना जागे
सर झुक जाएं
विजय माल्या - नीरव मोदी जैसा बनें
रतन टाटा - सुधा मुर्ति जैसा बनें
यह आप तय करें

No comments:

Post a Comment