Saturday, 8 May 2021

इतना आसान नहीं

मेरी  फितरत में  नहीं  है झुकना
किसी रूठे को मनाना
सही ही है
यह इतना आसान  नहीं  है
समर्पण  करना पडता है
अपने ईगो  को  ताक पर रखना पडता है
प्यार  जताना पडता है
मान - मनौवल  करना पडता है
वह तुममें  कैसे ??
तुम  तो हमेशा सही
तुम्हारी हर बात सही
एतराज  भी नहीं
हाँ  में  हाँ  मिलाते  रहों
हंसते मुस्कराते  रहो
भले बात ठीक  न लगें तब भी
तुम  गलत कभी हो ही नहीं  सकते
दुखी और उदास  हो  ही नहीं  सकते
अतीत  की  बातें  कर ही नहीं  सकते
अतीत  को भूल वर्तमान  में  जीना
यह तो महान  इंसान  की  खासियत
पर मैं  तुम्हारे  जैसी महान नहीं
कल जो हुआ  वह भूल जाऊं
उस कल पर तो यह आज टिका है
यह आज भी कल हो जाएंगा
यानि बस भूलते रहें
कोई शिकवा - शिकायत  नहीं
कोई  गिला नहीं
बस खाओ - पीओ
कल की कल देखी जाएंगी
इस कल को छोड़ों
आने वाले कल को छोड़ों
बस वर्तमान  में  जीओ
यह वर्तमान  भी तो
कल आज और कल के भंवर में  हैं
कल का प्रभाव  तो पडता है आज पर
आज का भी आने वाले कल पर
इनके बीच में  है जिंदगी  की कश्मकश
इसलिए  हम  तो नहीं  भूल सकते
अतीत  सालता है
भविष्य  चिंतित  करता है
आप रहिए मजे में
वर्तमान  के मजे लीजिए
अतीत  और भविष्य  की पीड़ा  हमें  सहने के लिए  छोड़  दीजिए।

No comments:

Post a Comment