मौत कब आए
कैसे आएगी
यह कोई नहीं जानता
दबे पैर आती है
जीवन को लील जाती है
सबको स्तब्ध कर जाती है
ऐसे ही एक नौजवान
टेलीविजन और फिल्मों की दुनिया का
एक उभरता सितारा बुझ गया
अभी तो बहुत कुछ बाकी था
उसके पहले ही दुनिया छोड़ गए
विश्वास नहीं हो रहा
No comments:
Post a Comment