Thursday, 2 September 2021

नहीं रहे सिद्धार्थ शुक्ला

मौत कब आए
कैसे आएगी
यह कोई नहीं जानता
दबे पैर आती है
जीवन को लील जाती है
सबको स्तब्ध कर जाती है
ऐसे ही एक नौजवान
टेलीविजन और फिल्मों की दुनिया का
एक उभरता सितारा बुझ गया
अभी तो बहुत कुछ बाकी था
उसके पहले ही दुनिया छोड़ गए
विश्वास नहीं हो रहा

No comments:

Post a Comment