यह अच्छा नहीं
वह अच्छा नहीं
हमेशा ना नुकुर
बना कर देने वाला है कोई
वह भी नसीब है
भोजन मिल रहा है
वह भी नसीब है
किसी के पास भोजन नहीं
किसी के पास बनाने वाला नहीं
जिसके पास दोनों
वह तो खुशनसीब है
तब न भोजन का अपमान
न बनाने वाले का अपमान
अन्न का आदर
अन्नदाता का आदर
पेट भरने वाले का आदर
उदर पूर्ति वह भी प्रेम से
यह भी तो नसीब है
No comments:
Post a Comment