Sunday, 12 December 2021

यह भी तो नसीब है

यह अच्छा नहीं
वह अच्छा नहीं
हमेशा ना नुकुर
बना कर देने वाला है कोई
वह भी नसीब है
भोजन मिल रहा है
वह भी नसीब है
किसी के पास भोजन नहीं
किसी के पास बनाने वाला नहीं
जिसके पास दोनों
वह तो खुशनसीब है
तब न भोजन का अपमान
न बनाने वाले का अपमान
अन्न का आदर
अन्नदाता का आदर
पेट भरने वाले का आदर
उदर पूर्ति वह भी प्रेम से
यह भी तो नसीब है

No comments:

Post a Comment