आया दिसम्बर
लाया खुशियों की बारात लेकर
साल का आखिरी महीना
नए साल की शुरुआत की आशा लेकर
क्रिसमस का त्यौहार लेकर
न्यू ईयर की सौगात लेकर
क्या बूढे क्या बच्चे
सभी का मनभावन
क्या देश क्या विदेश
क्या जाति क्या धर्म
सबसे परे
यह सबका क्रिसमस और न्यू ईयर
सलाम दिसम्बर
No comments:
Post a Comment