Wednesday, 1 December 2021

Happy 1st day of December

आया दिसम्बर
लाया खुशियों की बारात लेकर
साल का आखिरी महीना
नए साल की शुरुआत की आशा लेकर
क्रिसमस का त्यौहार लेकर
न्यू ईयर की सौगात लेकर
क्या बूढे क्या बच्चे
सभी का मनभावन
क्या देश क्या विदेश
क्या जाति क्या धर्म
सबसे परे
यह सबका क्रिसमस और न्यू ईयर
सलाम दिसम्बर

No comments:

Post a Comment