Saturday, 15 February 2025

मैं भारत की बिटियां हूँ

इन ऑखों में बडे - बडे सपने संजोये
मुस्कान भरती हुई हमारी प्यारी बिटिया
मानो कह रही हो
मुझे न रोको न टोको
मुझे खुले आसमान में उडने दो
मैं आधुनिक भारत का भविष्य हूँ
अब हमारा जमाना है बेटियों का
आप हमें धरती दें
हम पूरा आसमां आपको लाकर देंगे
पन्द्रह अगस्त को जन्मी 
आजादी का परचम फहराती हमारी माही
कह रही हूँ 
मैं ही आज हूँ 
मैं ही कल हूँ
मैं ही भारत महान की बेटी हूँ
सारे जग को मुठ्ठी में करने का माद्दा रखने वाली
भारत की प्यारी बिटिया हूँ

No comments:

Post a Comment