Sunday, 28 December 2014

हर जवा दिल का अरमान … वह है " सलमान "


सलीम खान का चिराग दिनों - दिन उन्नति कर रहा है,
सर्वधर्म समभाव, उदार दिल, जरूरतमंद की मद्दत, " बीइंग ह्यूमन " जैसी संस्था चलाना,

एक अच्छा बेटा, भाई, दोस्तों का दोस्त,
व्यायाम और जीम के प्रति सभी युवको को प्रवर्त करने वाला,
अपने पुराने सम्बंधों  का भूल कर भी बुराई न करना,

लोगो के मज़ाक और तीखे बाडो का हस कर टाल देना,
नई पीढ़ी हो या पुरानी पीढ़ी, सभी की पसंद,
ईश्वर उनको सारी खुशियाँ दे,
जिसके वे अधिकारी है।




No comments:

Post a Comment