Sunday, 28 December 2014

तेजाब की बिक्री पर रोक लगे !

तेजाब नाम सुनकर ही रोंगटे खड़े होजाते है,
तेजाब भी बदला लेने का एक हथियार बन चूका है,
किसी के चेहरे,अंग को ख़राब कर देना ताकि,

वो व्यक्ति जीते जी नरक की आग में झुलसता रहे,
कितनी हे लड़कियों की ज़िदगी और चेहरे  ख़राब कर दिए गए है,
जिंदग भर का दर्द उनको दे दिया गया है।
ये आसानी से मिल भी जाता है,
इसकी बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाना चाहिए ताकि लोगो की जिंदगिया इससे झुलसे नहीं।  

No comments:

Post a Comment