Thursday, 26 April 2018

तपन भगाओ

गर्मी का मौसम
सूर्यदेव पूरे शबाब पर
दोपहरी क्या सुबह से ही गर्म हवा के थपेड़े
सबकी शामत
बाहर निकलना मुश्किल
सब बेहाल
पसीने से तरबतर
पानी का भी पडा अकाल
नदी - नाले सूख रहे
लोग बीमार पड रहे
ठंड की आ रही याद
कूलर - ए सी चल रहे लगातार
इनको भी नहीं मिल रहा आराम
लस्सी.- शरबत की तो बल्ले -बल्ले
पेड़ की कीमत पता चल रही
सडक पर खडा सहारा बना
बेघरबार और गरीब का
अपनी छाया बिना मूल्य दे रहा
कुछ तो रहम करो
अगन और तपन कम कर राहत दो
तपती धरती ,लावा उगल रही
तपता आकाश , आग बरसा रहा
बीच मे परेशान जीव
सबकी आस तुम पर
दया दिखाओ
तपन भगाओ

No comments:

Post a Comment