Thursday, 2 January 2020

इसका खेल है अजब गजब

शब्दों का खेल है बडा गजब
इनकी ताकत तो है अपरम्पार
यह जब खेलते हैं
तब बडे बडो के छक्के छूट जाते हैं
जो इस खेल में माहिर हो गया
उसने मानों जग जीत लिया
यह होते हैं छोटे
पर इनकी चाल बडी लंबी
बरसों तक चलती है
हदय में घर कर जाती है
फेविकोल से भी मजबूत जोड़ है इसका
आसानी से नहीं निकलती
प्यार से लेकर युद्ध
सब करा सकती है
यह मृदु भी है कठोर भी
फूल से भी ज्यादा कोमल
चट्टान से भी ज्यादा कठोर
सारे संसार में इसने मायाजाल फैला रखा है
कभी-कभी भ्रमित करती है
कभी डराती है
कभी विश्वास दिलाती है
बाहर से लेकर अंतर्मन तक भ्रमण करती है
इसके जैसा बडा कलाकार कोई नहीं
इसका खेल है अजब गजब

No comments:

Post a Comment