Wednesday, 6 June 2018

पर्यावरण बचाओ

जिस देश की पहचान गंगा
जहाँ नदियों को माता की संज्ञा
वहाँ का पानी मैला
नदियां सूख रही
उस पर गगनचुंबी ईमारतें खड़ी हो रही
सागर की सीमा कम किया जा रहा
तो सुनामी का खतरा बढ़ रहा
पर्वत को काटकर पाँच सितारा होटल
पर्वत परवान पर आया
तो सब तहस नहस
जहाँ पीपल पर वासुदेव का निवास
बरगद ,पाकड ,पीपल एक जगह
वहाँ तो साक्षात शिव जी
नीम की दातुन सुबह सुबह
कडवी पर फिर भी जरूरी
कैलाश पर्वत पर ईश्वर का निवास
नाग की शैया पर विष्णु विराजमान
किसी की सवारी चूहा तो किसी का मोर
गौ माता मे तो चौबीस कोटि देवताओं का वास
नंदी बैल के बिना शिव अधूरे
पेड ,पर्वत ,पक्षी ,पशु या सागर
इनसे हमारी संस्कृति की पहचान
गंगासागर मे स्नान कर मुक्ति
पितरों को पिंडदान मे कौए को महत्व
इन सब को हम भूल जा रहे
इन्हें नष्ट कर रहे
आने वाली नस्लों के लिए क्या छोड़ रहे
सींमेट और कांक्रीट के जंगल
इंसानियत बाकी हो तो
जंगल -पेड़ का संरक्षण करें
कुदरत की संरचना का सम्मान करें
कम से कम एक पेड़ तो लगाए
उसी से पानी रूकेगा
फसल होगी और जीवन रहेगा कितना आसान है यह सवाल
इसे सुलझाने मे कोई मेहनत नहीं
बूंद -बूंद को बचाइए
सृष्टि के सृजन को हदय से संभालिए
नहीं तो बिना बूंद के सारी सृष्टि ही खत्म
आँखो के पानी को मरने न दे

No comments:

Post a Comment