घर मे बरतन रहते हैं
उनके बिना रसोईघर अधूरा
बरतन तो शान है इसकी
इसमे ही लजीज़ खाना बनता
भोजन बनाने से लेकर खाने तक
पर बरतन को आग मे जलना पडता है
कुछ जलते हैं चूल्हे पर
कुछ शोभा बनते हैं
कुछ केवल इधर उधर डोलते हैं
सब एक-दूसरे से टकराते हैं
आवाज भी आती है
पर एक भी न हो तो सब गड़बड़
तवा जलता है
बेलन बेलता है
तब जाकर रोटी का स्वाद आता है
भदेले मे दाल चावल
कढाई मे सब्जी
इन सबके साथ कलछी
सबका काम बटा हुआ
तब जाकर भोजन स्वादिष्ट हुआ
घर के सदस्यों की भी यही बात
सबकी अपनी अपनी भूमिका
पडोसी भी जरूरी
रिस्तेदार भी अहम
यह.सलाद और पापड़ की भूमिका निभाते
हर बरतन अनोखा है
उसका तरीका अनोखा है
योगदान अलग फिर भी सब एक
एक के बिना दूसरा अधूरा
दोस्त तो नमक जैसे
खाने का स्वाद बढ़ाते
भले सब अलग फिर भी है एक
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Wednesday, 6 June 2018
बरतन और घर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment