Friday, 15 June 2018

समय बदलता है पर पसंद नहीं

समय बदल गया ,पसंद नहीं
आज भी पुराने गाने ही पसंद
आज अभिनेता -अभिनेत्रियां बहुत
पर हमारे राजेश खन्ना का मुकाबला किसी से नहीं
वहीदा रहमान आज भी जेहन मे जवा
तीसरी कसम का कोई सानी नहीं
इंदिरा गांधी ही नेता मे पहली पसंद
आज भी हमारी बंबई ही प्यारी
चौपाटी और भेल
यह तो भूल ही नहीं सकते
पिज्जा -बर्गर से बटाटा बड़ा ज्यादा स्वादिष्ट
ओला-ऊबर से भारी काली-पीली
बेस्ट की बस और लोकल ट्रेन
यह तो सौगात मे मिली है
मौसम कैसा भी हो पर हम उसके आदी
त्योहार भी साथ मनाना
लाउडस्पीकर की आवाज़ से कोई तकलीफ नहीं
रास्ते पर खरिदारी का मजा ही कुछ और
माँल मे कहाँ वह उपलब्ध
आइ पी एल मैच मे वह बात कहाँ
जो पहले मैचों मे होती थी
कपिलदेव की बल्लेबाजी
बिसन सिंह बेदी की गेंदबाजी
भूलाए नहीं भूलती
बी एम सी स्कूल. मे काँच की बाँटल मे दूध
उस मलाई का स्वाद जीभ पर अब भी
अंकल -आंटी से ज्यादा
चाचा -काका भाता
पड़ोसी का हम पर हक
वह अब कहाँ
अब तो हैं बहुत कुछ
पर मन तो पहले मे ही अटका

No comments:

Post a Comment