Sunday, 2 September 2018

हरि बोल ,मन के ताले खोल

आज जन्मदिन है कन्हैया का
माता यशोदा के लल्ला का
सुदर्शन चक्र धारी का
मुरलीधर और कालिया नाग नथैया का
गुरु संदीपन के शिष्य और सुदामा के मित्र का
गोपियों के कान्हा और राधा के मोहन का
महाभारत मे अर्जुन को गीता का उपदेश देने वाले  योगेश्वर कृष्ण का
विराटरूप धारी भगवान वासुदेव का
द्रौपदी की लाज बचाने वाले सखा का
भीष्म की  प्रतिज्ञा का मान रखने वाले भगवान का

विदुर घर साग खाने वाले कृष्ण का
ग्वाल बालों संग गैया चराने वाले गोपाल का
बहन सुभद्रा और बलराम के भाई का जगन्नाथ जी का
देवकी और वासुदेव के पुत्र
मथुरा के राजा का कृष्ण का
पांडवों के सखा और कुंती के भतीजे का
गिरिराज पर्वत को धारण करनेवाले गिरिधर का
और हर हिन्दू के मन मे बसने वाले श्याम सुंदर का
राधा के संग विराजते श्याम की
श्यामा संग रास रचाते
मनमोहिनी छवि के स्वामी हमारे पालनहार का
खुशियों की बरसात है
जन्माष्टमी का त्योहार है
झूम रहा है जग
राधा मोहन संग
हो जाये सब कृष्ण भक्त मे सराबोर
गाए नाचे आंनद मनाए
बोलते रहे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे
  ...हरि बोल  हरि हरि बोल

No comments:

Post a Comment