राह तो वही थी
हम वह नहीं थे
अजनबी लग रहे थे
जहाँ हम धडल्ले से गेट मे घुस जाते थे
आज हिचकिचाहट महसूस हो रही थी
आज गेट के बाहर भीड थी
तब भी हम असहज नहीं थे
अंदर जाते ही सब लोग तो वही थे
पर शायद बदले हम थे
जिस कुर्सी पर बैठे इठलाते थे
आज सोच रहे थे
कहाँ बैठा जाय
कभी यह हमारा था
आज हम मेहमान थे
खातिरदारी भी मेहमानों जैसे
पर वह तो हमारे लिए नया था
हम यहाँ का एक भाग थे
आज वह अभिन्नता नहीं थी
महज औपचारिकता ही थी
दोस्त वही थे
सहकर्मी भी वही थे
अपना पन भी था
कभी बरसों साथ गुजारा है
पर काम मे मशगूल वे
हमारा भी रवैया बदला हुआ
समय जो बदला है
पर लोगों के चेहरे पर मुसकराहट देख
अपने पन से गले मिलते देख
एहसास हुआ
सूरज डूबा जरूर है
पर डूबते डूबते भी आसमान लाल कर गया है
याद अभी भी तरोताजा है
यह मन का भ्रम है
हम अजनबी नहीं
न यह रास्ते अजनबी
बस समय ने करवट ली है
यह तो सच है
जहाँ कभी हम थे
आज वहाँ हम नहीं
बस यादे ही
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Tuesday, 18 December 2018
राह वही थी हम वह नहीं थे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment