Friday, 12 April 2019

आम आए हैं

फलों के राजा पधारे हैं
धीरे धीरे उनका आगमन हो रहा है
अभी अभी तो बाजार मे उतरे हैं
इसलिए आम लोग की पहुंच से बाहर है
    आम
नये नये हैं
इसलिए खास है
बहुत मंहगे हैं
जैसे ही तादाद बढ़ेगी
तब सब तक पहुंच जाएंगे
इनका इंतजार तो सबको रहता
क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या जवान
सबके मनभावन
खूब स्वादिष्ट
हापुस ,लंगड़ा ,तोतापुरी जैसे
बहुत से प्रकार इनके
पर सभी लाजवाब
यह है तो फलों का राजा
तभी तो जन -जन को प्यारा
इसका पीला रंग
मीठी मीठी खुशबू
सबका मन मोह लेती
कोई इससे दूर नहीं रह पाता
पधारता है साल मे एक बार
सबको अपने रंग मे रंग जाता
सब इसे खाने को बेताब
चखने को तैयार
कीमत चुकाने को राजी
नहीं इसका कोई जोड़
यह है फलों का राजा आम

No comments:

Post a Comment