Friday, 5 July 2019

बजट से उम्मीद

आज बजट का दिन है
भारत का भविष्य निर्मला सीतारामण के पिटारे में कैद है
सबकी अपेक्षा
सबके सपने
पूर्ण बहुमत की सरकार
देखे क्या बहुत कुछ मिलता है
नौकरीपेशा
बिजनेस क्लास
मध्यम वर्ग
गरीब ,मजदूर ,किसान
इन सबसे ऊपर गृहणी
उसको अपनी गृहस्थी चलाना है
आम आदमी की आशा
पूरा होता है या नहीं
रोजगार
विकास
इन सबसे जुडा हो यह
सबकी अपेक्षा पर खरा उतरे
यही उम्मीदे है बजट से

No comments:

Post a Comment