Saturday, 12 October 2019

सामान्य जनता की अपेक्षा

एक पूरे परिवार की हत्या
एक मासूम बच्चे की
एक अबला औरत की
एक आदमी की
और कही कोई आवाज नहीं
यह हो क्या रहा है
निर्शंस हत्या पूरे परिवार की
यह तो बहुत घातक है
आए दिन यह हो रहा है
यह किसी एक परिवार की नहीं
शासन की हत्या है
पतन हो रहा है
कारण चाहे जो भी हो
कभी धर्म
कभी पार्टी
कभी गाय माता
कभी बलात्कार और छेडछाड
कभी माफिया
कभी नेता
कभी दिवाला
कोई सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा है
हर आदमी डरा हुआ
सहमा हुआ
चुपचाप
विरोध का साहस नहीं
क्या जाने कल उसके साथ क्या हो जाय
कब उस पर और उसके परिवार पर कहर टूट पडे
रातोरात उसकी मेहनत की कमाई कोई और ले उडे
बैंक बंद हो जाय
मोदी और माल्या जैसे लोग विदेश में ऐश करें
लगाम कब लगेंगी
सामान्य जन सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा
सरकार और शासन की जिम्मेदारी बनती है
हर व्यक्ति को सब तरह की सुरक्षा मुहैया कराना
उनको विश्वास दिलाना
सत्ता पक्ष से यही अपेक्षा है सामान्य जनता की

No comments:

Post a Comment