Friday, 11 October 2019

अमिताभ को जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो

सत्हत्तर की उम्र
और यह सूर्य अपनी रोशनी उसी तरह फैला रहा
यह उम्रदराज अभिनेता आज भी युवाओं को पीछे छोड़ आगे बढ रहा है
अपना जलसा फैला रहा है
जिंदगी के विभिन्न पडावो से गुजरा यह शख्स भारत की शान है
उम्र तो क्या इसने तो मौत को भी मात दिया है
आज भी यह तेल बेचने से लेकर करोड़पति तक सब अभिनय बखूबी
हर रोल अहम
मेहनत और लगन तथा परिश्रम
यह इंसान को कामयाबी के शिखर पर जरूर पहुंचाएगा
सत्हत्तर में सत्रह का जोश
यह तो आज के युवा को सीखना है
जो रातोरात सफलता का स्वाद चखना चाहते हैं
काम छोटा या बडा नहीं
तभी यह जाकर अभिनय जगत का शहंशाह बना है
कवि पंत जी के नामकरण वाला बच्चन जी का यह होनहार बेटा अपने नाम अमिताभ  यानि सूर्य की तरह रोशन हो रहा है
यह अपनी रोशनी अभिनय की फैलाते रहे
जुग जुग जीए ___ जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो

No comments:

Post a Comment