सत्हत्तर की उम्र
और यह सूर्य अपनी रोशनी उसी तरह फैला रहा
यह उम्रदराज अभिनेता आज भी युवाओं को पीछे छोड़ आगे बढ रहा है
अपना जलसा फैला रहा है
जिंदगी के विभिन्न पडावो से गुजरा यह शख्स भारत की शान है
उम्र तो क्या इसने तो मौत को भी मात दिया है
आज भी यह तेल बेचने से लेकर करोड़पति तक सब अभिनय बखूबी
हर रोल अहम
मेहनत और लगन तथा परिश्रम
यह इंसान को कामयाबी के शिखर पर जरूर पहुंचाएगा
सत्हत्तर में सत्रह का जोश
यह तो आज के युवा को सीखना है
जो रातोरात सफलता का स्वाद चखना चाहते हैं
काम छोटा या बडा नहीं
तभी यह जाकर अभिनय जगत का शहंशाह बना है
कवि पंत जी के नामकरण वाला बच्चन जी का यह होनहार बेटा अपने नाम अमिताभ यानि सूर्य की तरह रोशन हो रहा है
यह अपनी रोशनी अभिनय की फैलाते रहे
जुग जुग जीए ___ जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Friday, 11 October 2019
अमिताभ को जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment