Friday, 10 April 2020

अब कब चर्चा होगी

याद आते हैं वह बीते पल
दोस्तों का संग
बतियाने में मशगूल
चाय की चुस्कियां
चार घूंट चाय
हजार बात
कटिंग पीकर कट जाता था समय
वह भी खडे खडे
समय का भान नहीं
चाय तो बहाना थी
बतियाने का अदद साधन
आज चाय की टपरी बंद
तब सब चर्चा भी बंद
चार लोग का इकठ्ठा होना गुनाह
अकेले क्या कर सकता है
बस इधर-उधर ताकना
उस पल को याद करना
एक हल्की सी मुस्कान आ जाना
कुछ बातें याद आ जाना
कुछ वाद विवाद याद आ जाना
चायवाला अपनी ही धुन में रहना
बस चाय को घोटते और छानते रहना
कभी पैसे देना
कभी उधार लगाना
फिर मिलने का वादा
इकठ्ठा होना
पर अबकी बार
वह बात नहीं
अब कब इकठ्ठा हो
यह न हम जानते
न और कोई

No comments:

Post a Comment