Friday, 18 December 2020

हालात सभी की बदतर

गाँव का मौसम सुहावना लगता है
नजदीक से देखें तो कितना भयावना लगता है
कब जाने प्रकृति का सितम बरस जाएं
सारी मेहनत पानी पानी हो जाएं
ठंडी की गुलाबी मखमली सर्द
कब ओले बन टपक पडे
खेत में खडी फसल पर लकवा मार जाएं
गर्म गर्म मौसम में नीम की ठंडी ठंडी हवा
कब नस्तर चुभोने लगे
सूखा और अकाल पड सब मुरझाने लगें
कभी ओला
कभी बरसात
कभी लू के थपेडे
ऊपर से कर्ज और भुखमरी
यही है असली कहानी
दूर से सब सुहावना लागे
पास जाएं तो खाएं दौड़े
तभी गांव हो रहे वीरान
शहर में बढ रही भीड़ की भरमार
आबादी बढी जा रही
हालात तो यहाँ भी कुछ ठीक नहीं
यहाँ आए थे उनको छोड़कर
यहाँ भी तो मौसम का कोई ठिकाना नहीं
यहाँ तो सब एक समान
न गर्मी न सर्दी न बरसात
बस बिताना है
पेट भर खाना है
जिंदगी और परिवार चलाना है
न यहाँ का न वहाँ का
गरीब और' गरीब
अमीर और अमीर
इनके बीच में है जो
वह भी पीस ही रहा
वह ठहरा मध्यमवर्गीय
घर का कर्ज
गाडी का कर्ज
एज्युकेशन लोन
लोन पर लोन
ले देकर महीने के आखिर में
वह भी हो जाता तनतनाह
तनख्वाह का करता इंतजार
तभी तो होगा महीने भर का इंतजाम
गाँव और शहर
हालत सभी की बदतर

No comments:

Post a Comment