Sunday, 19 December 2021

मुझे लगता है

मुझे लगता है
इंसान एक जोकर है
जो अंदर से रोता है
बाहर से हंसता है
लोगों को हंसाता है
उसकी अपनी दुनिया कुछ और
बाहर की दुनिया कुछ और
एक मुखौटा ओढे हुए हर इंसान
दोहरा चरित्र जीता है
हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और
कमोबेश यही हाल उसका है
यह काम इतना आसान नहीं
बेहतरीन अभिनेता होता है
वह कब क्या करेंगा
यह तो कोई नहीं जानता
हर पल रूप बदलता है
जीवन के इस रंगमंच पर अपनी छाप छोड़ जाता है
किसी को अंदाजा ही नहीं
एहसास भी नहीं होता
वह कुछ भी कर जाता है
हर अभिनय में माहिर
हर पात्र को भरपूर जी भर जीता है
कभी हंसता है
कभी मुस्कराता हैं
कभी जोरदार ठहाके लगाता है
यह सही हो
जरूरी नहीं
दिखावट और बनावट
यह तो उसके गुण हैं
मुझे लगता है
इंसान एक जोकर है

No comments:

Post a Comment