Monday, 13 December 2021

घर घर मोदी

आज हर हिंदू का सर गर्व से ऊंचा उठ गया है
बाबा विश्वनाथ  की नगरी आज विश्व पटल पर अंकित हो गई है
देवों के देव महादेव की काशी
देव भूमि काशी वैसे तो किसी परिचय की मोहताज नहीं
तुलसी और कबीर इसी गंगा घाट की देन है
काशी याने बनारस
बना रस जो हर रस से भरा
कवियों और साहित्यकारों की नगरी
भारत की पहचान माँ गंगा के बिना नहीं
आज मोदी ने क्या खूब काम किया है
बाबा विश्वनाथ की नगरी को नया रूप देकर
उसका सम्मान कर
अब तो बनारस ही नहीं
भारत के हर घर में गूंजेगा
हर हर मोदी
घर घर मोदी

No comments:

Post a Comment