भैया भैया भैया
सुनते सुनते पक गए कान
औरत को भी भैया
बच्चे को भी भैया
भाषा को भी भैया
यह भैया लोग
हर बात में नीचा दिखाना
अपना असतित्व सिद्ध करने की हमेशा कोशिश
भोजपुरी भाषा को भैया नाम देना
उसका मजाक उडाना
यह केवल उस प्रांत के ही नहीं दूसरे प्रांत के भी लोगों का ऐसा ही व्यवहार
देखा जाए तो भूमिपुत्रो को छोड सब मुंबई में बाहरी
प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेशीय लोगों की गरिमा को बढाया है
बनारस के साथ-साथ समूचे प्रदेश की
भोजपुरी का इस्तेमाल कर
विश्व पटल पर बनारस की महिमा गुणगान कर
दिल्ली का रास्ता तो लखनऊ से होकर जाता है
तब इस पर कोई शक नहीं है
अबकी बार फिर मोदी सरकार
विधानसभा ही नहीं लोकसभा चुनावों में भी मोदी की जीत निश्चित है।
फिर एक बार
अबकी बार मोदी सरकार
No comments:
Post a Comment