Friday, 10 December 2021

अब बाबूजी भी पहले वाले बाबूजी नहीं रहें

अब बाबूजी वह पहले वाले बाबूजी नहीं रहे
जो मिला वह खा लिया
कोई शिकवा शिकायत नहीं
जहाँ खाट डाल दी गई
वही सो रहे
घर में कौन आता है
कौन जाता है
कौन क्या करता है
कब कौन सोता है
कौन कब जागता है
कौन दिन भर टेलीविजन देखता है
कौन रात को घर , देर से आता है
कौन होटल से खाना मंगाता है
कौन से दोस्त घर आते हैं
इन सबसे निर्लिप्त
बस अपने काम से काम
खाना मिला जैसा भी वह खा लिया
किसी ने कुछ पूछा तो उत्तर दे दिया
हमेशा बोलने वाले
अनुशासन प्रिय
कुछ भी अनुचित बर्दाश्त न करने वाले
किसी के सामने न झुकने वाले
घर के हर एक सदस्य की हरकत पर नजर रखने वाले
अपनी मर्जी चलाने वाले
रौब और ईगो में रहने वाले
आज इतना कैसे बदल गए
अब वह जान गए हैं
वक्त की हकीकत
वे बूढ़े हो गए हैं
अब वे घर के स्वामी नहीं रहें
अब वे लोग भी नहीं रहें
सब बडे हो गए हैं
समझदार हो गए हैं
उनकी बात न सुनने वाला कोई
न समझने वाला
जो बची खुची जिंदगी है
बस निर्विकार भाव से व्यतीत करना है
न वह समय रहा
न वे लोग रहें
अब बाबूजी भी पहले वाले बाबूजी नहीं रहें।

No comments:

Post a Comment