Sunday, 19 December 2021

भाग्यवान हैं वे


हर सुबह यह सब अनुभव किया है
कभी आपने चिडिया को चहकते देखा है
कभी कोयल की कूक सुनी है
कभी पेडो के पत्तों को सरसराते देखा है
कभी घास के मखमली गलीचे पर चले हैं
कभी सूरज को उदय होते देखा है
उसकी किरणों का सामना किया है
कभी झर झर बरसात की बूंदो को हाथ पर लिया है
अगर ऐसा है
तब भी आप सांस ले रहे हैं
प्रकृति आप पर मेहरबान है
नहीं  तो सीमेंट और गारे के मकान में
जिसे हम अपना घर कहते हैं
बहुत ही भाग्यवान हैं वे
जिन्हें यह सब नसीब होता है

No comments:

Post a Comment