Sunday, 19 December 2021

मरने वाले के साथ मरा नहीं जाता

मानव यानि मतलब परस्त
निस्वार्थ भावना
यह सब कहने की बात
एकदम प्रेक्टिकल
तभी तो जिससे प्यार
जिससे जुड़ाव
जो अपना
उसकी भी सांस छुट जाने पर
वह भी साथ छोड़ देता है
दफन या फूंक देता है
अपने ही हाथों अग्नि लगाता है
दो मुठ्ठी मिट्टी डालता है
मिट्टी के शरीर को मिट्टी के हवाले कर देता है
राख को नदी में विसर्जित कर देता है
नदी माता और धरती माता उसे अपनी गोद में फिर ले लेती हैं
मानव नहीं लेता
तुरंत ही क्रियाकर्म कर छुटकारा
बाद में हर साल श्राद्ध करता है
उनके नाम से पूजा पाठ करवाता है
याद करता है पर मरता नहीं
सांसों की डोर ही सबको बांध रखती है
एक बार वह टूट जाएं
तब सब खत्म
यह उसको अच्छी तरह पता है
रो - धोकर अपने आप शांत हो जाएगा
धीरे-धीरे सब सामान्य हो जाएंगा
जीवन फिर पटरी पर
वह अपना कर्म करेंगा
उसे मालूम है
मरने वाले के साथ मरा नहीं जाता

No comments:

Post a Comment