मैं नाजुक हूँ
कोमल हूँ
पर कमजोर नहीं
चट्टानों से टकराने का हौसला रखती हूँ
उसकी छाती को चीर कर बाहर निकलती हूँ
अपना परचम फहराती हूँ
कोई मुझे रोक नहीं सकता
धूप - झंझावात का सामना करती हूँ
थपेडों खाती हूँ
पर अपनी जगह पकडे रखती हूँ
इतनी जल्दी हार नहीं मानती
सहनशक्ति मेरी कमजोरी नहीं मेरी ताकत है
बडो बडो को झुका देती हूँ
प्रेम से अपनेपन से
यह सब तुरंत नहीं होता
बरसों का मेहनत और प्रयास
जब मेरी तपस्या रंग लाती है
तब तो धुरी मेरे ही हाथ में
पहले मैं नाचती थी
अब सब मेरे इशारों पर
मेरी अनुमति के बिना तो पत्ता भी नहीं हिलता
कहने को तो मालिक कोई और कहाता है
असली स्वामिनी तो मैं ही हूँ
एक पीढ़ी को दूसरे पीढी से जोडने की कडी हूँ
अब तो पहचान गए होगे
मैं कौन हूँ
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Wednesday, 8 December 2021
मैं कौन हूँ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment