Sunday, 12 December 2021

जन्मभूमि धर्म और जाति से ऊपर होती है

जन्मभूमि धर्म और जाति से ऊपर होती है
देशभक्ति इनकी मोहताज नहीं होती
वे कैसे लोग हैं जो एक सैनिक की मौत पर जश्न मनाए
क्या यही उनका धर्म सिखाता है
फिर अधिकारों की बात करते हैं
अधिकार चाहिए तब तो कर्तव्य करना भी धर्म है
देश की आन बान शान की सुरक्षा हर नागरिक का कर्तव्य हैं
देश दिलोजान से प्यारा होना चाहिए
दुश्मन की वाहवाही करना
शर्म आनी चाहिए
सैनिकों की मौत का मातम न मना सके
जश्न तो मत मनाइए
अपने लिए और घृणा मत पैदा करिए
ऐसा करिए कि
लोग सम्मान से देखे
डर और घृणा से नहीं
अपना स्थान बनाना है और कायम रखना है
यह तो पारसी से सीखे
वे भी अपना धर्म मानते हैं
लेकिन उनकी देशभक्ति में किसी को संदेह नहीं
वे भी बाहरी है पर आज अपनों से भी ज्यादा अजीज हैं
भाभा और टाटा ही इसके सबसे अच्छे उदाहरण हैं
बनना है तो
अब्दुल हमीद बने
अब्दुल कलाम बने
देश के निंदक नहीं
अपनी ही मातृभूमि के प्रति ऐसा रवैया
यह तो किसी भी कौम को शोभा नहीं देता
तब कहा जाता है
हमें शक की निगाह से देखा जाता है
क्या करें लोग
यह तो स्वाभाविक ही है
विरोध करें ऐसे लोगों का
उनको बहिष्कृत करें
दिखाए कि
देशविरोधी गतिविधियां हम बर्दाश्त नहीं कर सकते
फिर वह कोई भी हो
हमारा अपना भाई ही क्यों न हो

No comments:

Post a Comment