Tuesday, 5 February 2019

प्रकृति का संदेश

हर दिन नया
हर सुबह ताजगी भरा
हर किरण उर्जावान
हर रंग सुनहरा
प्रकृति नहा उठती है
खिल उठती है
सौंदर्य की रानी अपने पूरे शबाब पर
हर फूल मुस्कराता है
हर पत्ता झनझनाता है
हर सुबह भौंरा गुनगुनाता है
पक्षी चहचहाते हैं
तितली रानी यहाँ से वहाँ फुदकती है
मंदिर की घंटियां घनघनाती है
मस्जिद से अजान की ध्वनि आती है
सब तरंगित हो उठते हैं
प्रकृति अंगडाई जब लेती है
रात्रि के विश्राम के पश्चात
सब कुछ सुहावना
ताजा तरीन
कहती है
उठो और काम मे लग जाओ
सोना जीवन का उद्देश्य नहीं
जागना और जीवन जीना
मैं भी उठी हूँ
तुम भी उठो
जो जागत है
         वो ही पावत है
जो सोवत है
         वो खोवत है

No comments:

Post a Comment