काले काले बादलों के बीच ललाभ
बीच में चमकती तडफती बिजली
कभी रोशन कभी गहरा अंधेरा
तूफानों में भी आशा की किरण
अंधेरे में ही रोशनी छिपी है
काले में से ही लालिमा भी निकलेगी
न कोई अंधकार इतना गहरा होता है
न कोई तूफान बडा
सबसे बडा जीवन
जिसे हर रंग देखना है
लाल और काला ही नहीं
पीला ,नीला ,बैंगनी सब
इंद्रधनुषी रंग देखना है
एक - दो रंग से तो जीवन नीरस
सब रंगो से बना
यह अनमोल जीवन
No comments:
Post a Comment