Monday, 6 January 2020

अनमोल जीवन

काले काले बादलों के बीच ललाभ
बीच में चमकती तडफती बिजली
कभी रोशन कभी गहरा अंधेरा
तूफानों में भी आशा की किरण
अंधेरे में ही रोशनी छिपी है
काले में से ही लालिमा भी निकलेगी
न कोई अंधकार इतना गहरा होता है
न कोई तूफान बडा
सबसे बडा जीवन
जिसे हर रंग देखना है
लाल और काला ही नहीं
पीला ,नीला ,बैंगनी सब
इंद्रधनुषी रंग देखना है
एक - दो रंग से तो जीवन नीरस
सब रंगो से बना
    यह अनमोल जीवन

No comments:

Post a Comment