Tuesday, 28 July 2015

मिसाइल मैन को सलाम

मिसाइल मैन को सलाम,
आज भारतमाता का एक सपुत उनसे दूर हो गया,
बच्चो का सा भोलापन और मुस्कराहट,
एक महान व्यक्ति ,वैग्यानिक ,राष्ट्रपति और अच्छा इंसान,
कलाम साहब के योगदान अमूल्य है,
आज भारतमाता के साथ साथ पूरा देश गमगीन है,
कलाम साहब अमर रहे। 

No comments:

Post a Comment