दशरथ मॉझी पर बनी फिल्म आजकल चर्चा मे है एक व्यक्ति ने बाईस साल तक एक पहाड काटकर रास्ता बनाया क्योकि उसकी पत्नी डॉक्टरी सुविधा समय पर न मिलने के कारण मौत का ग्रास बन गई
एक बादशाह जिसने ताजमहल बनवाया जो न केवल दर्शनीय है तो दूसरे इस गरीब पति ने तो समाज के लिए पत्थर तोड कर रास्ता तैयार किया इसे कर्मयोगी कहेगे
कवि पंत जी ने लिखा है ताजमहल पर
हाय ़ मृत्यु का ऐसा अमर अपार्थिव पूजन
लेकिन इस गरीब शाहजहॉ ने किसी मकबरे को सुंदर नही बल्कि लोगो का जीवन सुखमय हो
इसके लिए स्वंय हथौडा चलाते रहे
खून -पसीना बहाते रहे
सरकार ने फिल्म को टेक्स फ्री किया वह ठीक है
लेकिन वह भारत के ऐसे गॉवो की समस्या को नजर अंदाज न करे
पता नही कितने गॉवो का हाल दशरथ मॉझी के गॉव जैसा है
हम भगवान भरोसे क्यो बैठे रहे क्या पता भगवान हमारे भरोसे हो
कर बहियॉ बल आपनी छोड पराई आस
कमाल के मॉझी जो दूसरा ईतिहास मे ढूडे नही मिलेगा
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Tuesday, 1 September 2015
कर्मयोगी दशरथ मॉझी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment