Thursday, 17 September 2015

मोदी जी जन्म दिन की शुभकामना

एक साधारण परिवार मे जन्म लेने से एक कार्यकर्ता बनने तक और फिर गुजरात के मुख्यमंत्री और बाद मे देश का प्रधानमंत्री पद तक पहुँचने तक की आपकी जीवन यात्रा ने अनेक पडावो को पार किया है
आज भारत को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिससे जनता को बहुत अपेक्षाएं हैं
जातिवाद ,प्रांतवाद ,भाषावाद और भ्रष्टाचार के दलदल  से देश को निकालने की जिम्मेदारी आपकी है
बेरोजगारी खत्म करना और विकास के मार्ग पर देश को ले जाना है
स्वच्छ भारत का सपना साकार करना है
१२१ करोड देशवासियों के प्रधानमंत्री है आप
कमी जनता में नहीं नेता में होती है
जनता को अगर योग्य नेता मिलता है तो वह उसके पीछे चल देती है
भारत की जनता आपके पीछे चल पडी है
उसका विश्वास आपके ऊपर है चाहे दुसरे कुछ भी कहते रहे
ईश्वर आपको लंबी उ्मर दे आप चिरायु हो
आज गणेश चतुर्थी के दिन आपका जन्मदिन आया है
गणेश भक्त गणेश को अपने घर लाते हैं
उसी तरह भारत की जनता ने आपको अपना नेता बनाया है
आशा है आप उनकी उम्मीद पर खरे उतरेगे
खूब जीए चिरायु  हो और जनता के प्रधानमंत्री बने रहे

No comments:

Post a Comment