Saturday, 31 October 2015

संगीत तो मन को छूने की चीज है

संगीत मन को झकझोर देता है व्यक्ति को सपनों की दुनियॉ में ला खडा कर देता है
संगीत सुनते समय व्यक्ति अपनी सारी परेशानियों को भूल कर उसमें खो जाता है
उसकों जीवन का आनन्द मिलता है
वह संगीत के माध्यम से अपनी भावनाओं में खो जाता है
आज भी नई पीढी के बच्चे पुराने जमाने के संगीत सुनते दिखाई पडेगे
यह पीढियों की दुरियॉ मिटा जाते हैं
सदबहार और जिन्दगी से जुडे गाने हमेशा जवान ही रहते हैं
आजकल संगीत के नाम पर जो भौडापन और अश्लीलता परोसी जा रही है वह उचित नहीं है
संगीत तो मन को छूने की चीज है
उन संगीत कारों का शुक्रिया जिन्होने  ऐसे सुमधुर संगीत दिए

No comments:

Post a Comment