पिछले दिनों एक खबर छपी थी कि जापान में केवल एक यात्री को छोडने और लेने के लिए रेल जाती है
जापान की सरकार उसे बंद करने वाली थी यात्रिओं के अभाव के कारण पर पता चला एक लडकी उससे स्कूल आती और जाती है तो उन्होंने अपना फैसला बदल दिया जब तक कि वह स्नातक नहीं हो जाती
यहॉ तक कि रेल का समय भी उसके हिसाब से रख दिया गया है
इस् मार्च में उसकी पढाई पूरी हो जाएगी तो वह ट्रेन बंद कर दी जाएगी
मानना पडेगा अपने नागरिकों का इतना ख्याल रखना और शिक्षा को इतना महत्तव देना
हमारे यहॉ तो यह एक सपना जैसा ही लगता है
मोदी जी की बुलेट ट्रेन का सपना तो साकार हो लेकिन हर नागरिक को आवागमन की सुविधा कब मिलेगी
हमारे यहॉ रेलसफर कितनी बार जानलेवा सफर बन जाता है
अगर अपने नागरिकों का देश इतना ध्यान रखे तो वह भी देश के लिए कुछ भी कर सकता है हमारे यहॉ तो रेल में भेड बकरी की तरह सवारी की जाती है
यात्रा की योजना बनाते ही दिल कॉप जाता है
समस्या पैसे की नहीं रेल टिकट रिजर्वेशन की होती है
यहॉ कितनी जगह आज भी बच्चे नदी पार कर जाते हैं पाठशाला
कुछ जगह अभी भी रेल सेवा से अछूते हैं
बुलेट ट्रेन तो बाद में यात्री समय से अपने गंतव्य पर पहुँच जाय तो भी बहुत है
रेल यात्रा को आसान ,आरामदायक और सुकुन देनेवाला बनाया जाना चाहिए
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Wednesday, 20 January 2016
वाह रेल सुविधा हो तो जापान जैसी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment