बचपन में एक कहानी पढी थी एक जादू का जंगल होता है एक बूढी औरत और उसका बेटा उस जंगल से गुजर रहे थे अचानक एक नागिन उस लडके पर मोहित हो गई और एक सुंदरी बन गई और लडके से शादी कर ली तथा वह दोनों घर बसाकर वही रहने लगे
अब नागिन बनी हुई बहू मॉ को सताने लगी
लडके का व्यवहार भी बदल गया
बुढियॉ सब कुछ सहती रही
लडके को बहू के बारे में बताने की कोशिश की तथा जंगल छोडने को कहा
पर लडके के ऑखों पर तो परदा पडा हुआ था
एक दिन उस जादू के जंगल के राजा ने मॉ के सामने प्रस्ताव रखा
हम तुमको एक सुंदरी बना देगे और एक नौजवान से शादी भी करा देगे
घर महल जैसा होगा
अपने बेटे को भूल जाओ और तुम भी नई जिंदगी शुरू करो
इस पर मॉ ने जवाब दिया कि मुझे यह सब नहीं चाहिए
मैं भी एक बेटे की मॉ हूं , मेरा भी एक बेटा है
इससे ज्यादा अनमोल मेरे लिए कुछ भी नहीं
इतना कहते ही जादू के जंगल में भूचाल आ गया
सब खत्म हो गया
नागिन भाग कर अपने बिल में चली गई
बात यह थी कि उस जंगल को वरदान के साथ शाप भी मिला था कि जब कोई निस्वार्थ भाव से इस जंगल में आएगा तो इसका जादू खत्म हो जाएगा
मॉ की ममता का कोई मोल नहीं
उसके सारे सपने और खुशी अपने बच्चों की खुशी में ही है
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Thursday, 11 February 2016
मॉ की ममता अनमोल है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment