न्याय व्यवस्था को लेकर उच्च न्यायाधीश टी एस ठाकुर की ऑख भर आई
न्यायाधीश भी एक व्यक्ति है
उसके पास भी सवेदनशीलता है
जनता को संपूर्ण न्याय सही समय पर न मिलने का दुख उन्हें है
राज्यों के मुख्यमंत्री ,न्यायाधीश और प्रधानमंत्री की बैठक में उन्होंने यह जाहिर किया
देश में उच्च न्यायालय में लगभग ४३% स्थान रिक्त है
न्यायाधीश की कमी के कारण जो है उनके ऊपर अतिरिक्त भार पडता है और वे तनावग्रस्त रहते हैं
न्यायाधीश के रिक्त पद न्यायालय में मुख्य सुविधाओं का अभाव ऐसी न जाने कितनी समस्याएं हैं जिनके निदान की आवश्कता है
यहॉ व्यक्ति जेल मे पडे - पडे बूढा हो जाता है या फिर मृत्यु को प्राप्त हो जाता है राह देखते - देखते
कभी - कभी तो वादी ,प्रतिवादी वकील कोई नहीं बचता है
न जाने कितने केस लंबित पडे हैं
प्रतीक्षा करते रहते हैं
इससे तो अपराधियों को भी शह मिलती है
तारीख पर तारीख पर न्याय नहीं
न्यायाधीश का यह दर्द प्रधानमंत्री के सामने छलक आया और उन्होंने आश्वासन भी दिया है
हमारी न्यायप्रणाली की खामियों को दूर किया जाय
जल्दी से जल्दी और समय पर न्याय मिले
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Tuesday, 26 April 2016
उच्च न्यायाधीश की ऑखों में ऑसू
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment