Tuesday, 31 May 2016

डॉक्टर भी बेईमान तो कहॉ जाए आम इंसान

बीमार होने पर डॉक्टर के यहॉ लोग जाते हैं
डॉक्टर भगवान का रूप समझा जाता है
पर आजकल डॉक्टर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं
इनकी पैथालॉजी से साठगॉठ रहती है ,इतना ही नहीं औषधिविक्रेताओ से भी
जरूरत न होने पर भी तमाम तरह के टेस्ट लिख देते हैं
इसमें उनका कमीशन शामिल रहता है
कितनी बोगस पंथालिजी प्रयोगशालाएं चल रही है
मरीज डर कर टेस्ट कराता है क्योंकि स्वास्थ्य का सवाल है
एम आर आइ ,सीटीस्केन, थायराॉइड ,एक्स रे
इनसे दलाली मिलती है
आज एक साधारण सर्दी - जुखाम के लिए भी न जाने क्या - क्या लिख देते हैं
पहले एक फँमिली डॉक्टर होते थे ,छोटी - बडी सभी बीमारियों का इलाज करते थे
ज्यादा होता था तो स्पेशलिस्ट के पास भेजते थे
मलेरियॉ वगैरह का टेस्ट कराने के लिए कहते थे
आज तो हर बात में ऑपरेशन का प्रस्ताव दे दिया जाता है
पैसै मिलते हैं,लाखों में कमाई होती है
यह जो डॉक्टरों की मिलीभगत है और दलाली का धंदा चल रहा है उस पर कडी कारवाई होनी चाहिए
आज डॉक्टरी पेशा व्यवसाय बन गया है
विज्ञापनों से अखबार भरे रहते हैं
दलाली के दलदल में ये लोग फंस गए है
और मरीजों की जिंदगी से खिलवाड कर रहे हैं
डॉक्टरी पेशे को लज्जित कर रहे हैं
मरीज पैसा उगाही का साधन बन गया है

No comments:

Post a Comment