Monday, 13 June 2016

दूनियॉ तेरी रीत निराली

हम लोग एक शादी में गए थे वहीं एक शिक्षिका का घर पास में ही था
बुलाने पर हम सब गए ,करीने से सजा हुआ घर
साफ- सुथरा और उन्होंने आवभगत भी की
सबने प्रशंसा की तभी एक बोल उठी
अरे ंगंदा करने वाला कोई नहीं है न??
उनको संतान नहीं थी न
यह बात कितनी गहरी और चुभने वाली है
      एक और वाकया मेरी एक सहकर्मी के पति फोर्स में है, बच्चों और तबादले के कारण उन्होंने अलग रहने का फैसला किया
छुट्टी में आते हैं ,एक दिन हमारे ट्रेन की ग्रुप की सहेली सुबह- सुबह पति से किच- किच कर आइ होगी जो सामान्यतया हर घर में होता है आते ही बोली
अच्छा है तुम्हारे हसबेन्ड दूर रहते हैं
यह क्या बात हुई?????
अगर बेटी की आर्थिक परिस्थिति अच्छी न हो और. मॉ- बाप के यहॉ रहे तो सौ सवाल दागे जाएगे
परित्यक्ता बेटी की तो बात ही छोडिए
अगर मॉ ,बेटी के साथ रह रही है तो सवाल पूछे जाएगे
बेटा- बहू नहीं रखते क्या??? 
अपने भले सास का जीना हराम कर रखा हो.
मैं कामकाजी हूँ ,छोटा बेटा मॉ के पास रहता था
छुट्टी के दिन ,हप्ते में ले आती थी
एक दिन हमारी पडोसन जो स्वयं भी बैंक में कार्यरत थी ,कहने लगी
बच्चा तुम्हें क्या मानेगा ,जब साथ रहता ही नहीं
जबकि स्वयं अपने बच्चों को क्रेश में छोडकर जाती थी
यानि आपकी दुखती रग पर हाथ रखना इनका काम है
और ये और कोई नहीं
आपके ,अपने दोस्त ,पडोसी हैं
अगर आपके साथ कुछ गलत होता है तो आप इनसे बचने की और छिपाने की कोशिश करेंगे
आप के बारे में दूसरे लोगों से पूछेगे
एक से नहीं दो- चार लोगों से
दिखाते हैं कि आपके हितैषी है
आपकी खोज- खबर ले रहे हैं
बाद में चटखारे ले- लेकर दूसरों को बताएगे
अरेंं फला के साथ बहुत बुरा हुआ. तो
फलाने की यह हालत है
यह तो वही बात हुई.
  सर. काटे  और. बाल. की  रक्षा  करें

No comments:

Post a Comment